30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक लिए गये तीन महत्वपूर्ण निर्णय

चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के लिए दी गयी सिलेबस की स्वीकृति

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के मिनी कांफ्रेंस हॉल में सोमवार को कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राजभवन से स्वीकृत कुल तीन एजेंडों पर चर्चा की गयी. काउंसिल में सबसे पहले नैक एक्रेडिटेशन के लिए वर्ष 2022-23 का एक्यूएआर रिपोर्ट को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया. रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए विवि के आइक्यूएसी समन्वयक डॉ निलेश कुमार ने कहा कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नैक के सात क्राइटेरिया में पिछले वर्षों के तुलना में विवि ने अपेक्षाकृत बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस बार टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टूडेंट सपोर्ट, गवर्नेंस समेत संस्थागत मूल्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, जिसकी झलक वर्ष 2022-23 की एक्यूएआर रिपोर्ट में दिख रही है. एजेंडा को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. दूसरा एजेंडा विभिन्न विषयों के यूजी और पीजी सिलेबस को स्वीकृति देने के लिए रखा गया था. बैठक में पॉल्टिकल साइंस, बॉटनी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स और जूलॉजी के चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के लिए सिलेबस को स्वीकृति दी गयी. तीसरे एजेंडे में नीड बेस्ड अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू करने और बाह्य विशेषज्ञों की सूची को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में विवि के डीएसडब्लू डॉ जैनेंद्र यादव, रजिस्ट्रार डॉ बिनय कुमार सिन्हा, संकायाध्यक्ष डॉ पीपी सिंह, डॉ टीपी सिंह और डॉ एसएन अधिकारी, विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ अजय शुक्ल, डॉ स्नेहलता मुर्मू, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ बिनोद शर्मा, डॉ सुशील टुडू और डॉ निलेश कुमार के साथ विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें