13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन कब्जा करने व पुलिस पर पथराव के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में अशोक महथा ग्राम प्रबलडीह थाना सोनारायठाढ़ी जिला देवघर, इंद्र सिंह ग्राम घटवाली थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा, अजय पंडित ग्राम डबरलंगी थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा, कुमोद पासी ग्राम चिहुटिया थाना सरैयाहाट जिला दुमका, सुबोध राय ग्राम मजडीहा थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा तथा मनोज सिंह ग्राम कस्तूरी थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा शामिल हैं.

कार्रवाई. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव में हुई थी घटना

प्रतिनिधि, सरैयाहाट

जमीन कब्जा और पुलिस पर पथराव मामले में सरैयाहाट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में अशोक महथा ग्राम प्रबलडीह थाना सोनारायठाढ़ी जिला देवघर, इंद्र सिंह ग्राम घटवाली थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा, अजय पंडित ग्राम डबरलंगी थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा, कुमोद पासी ग्राम चिहुटिया थाना सरैयाहाट जिला दुमका, सुबोध राय ग्राम मजडीहा थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा तथा मनोज सिंह ग्राम कस्तूरी थाना पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा शामिल हैं. पुलिस के अनुसार रविवार शाम चिहुटिया गांव में कालाचंद राय की पैतृक 06 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया. आरोप है कि पंचू पासी ने करीब 40 से 50 महिला व पुरुषों को तलवार, तीर धनुष, दाव, लाठी डंडा से लैस कर मौके पर बुलाया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. अवैध कब्जा रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस को देखते ही ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. पथराव में थाना के एसआइ जय प्रकाश दास घायल हो गये. जबकि पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ा और मौके से छह लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया. इसी दौरान उपद्रवियों ने पुलिस जीप की हवा भी निकाल दी.

19 नामजद व 50 अज्ञात व्यक्ति पर दर्ज है केस

सूत्रों के अनुसार करीब तीन लाख रुपये देकर थाना क्षेत्र के व्यक्ति के सहयोग से भीड़ को भाड़े पर बुलायी गयी थी. पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इस मामले में चिहुटिया गांव के ब्रहदेव राय के बयान पर 19 नामजद सहित 40 से 50 अज्ञात महिला व पुरुषों के खिलाफ जबरन जमीन कब्जा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस पर पथराव को लेकर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के बयान पर 20 नामजद सहित 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, एसआइ जय प्रकाश दास, एसआइ विकेश कुमार मेहरा, एसआइ नरेश कुमार महतो, एसआइ इमाम खां, एसआइ नेलशन निरल मानकी, एएसआइ मनोज कुमार सिंह, एएसआइ नवीन कुमार शुक्ला, एएसआइ रिशु कुमार ओझा, एएसआइ शैलेश कुमार मिश्रा, जवान महेंद्र प्रसाद यादव उमाशंकर कुमार शामिल थे.

बरामद सामान

तलवार – 02 पीस.

बांस का धनुष (लाल रंग से रंगा) – 08 पीस.

तीर – 03 पीस.

दाविया (हसुआ) – 01 पीस.

पीले रंग का कट्टर मशीन – 01 पीस.

करनी – 02 पीस.

लोहे की हथौड़ी – 01 पीस.

लकड़ी के बैट लगी कुदाल – 03 पीस.

लोहे की कड़ाही – 04 पीस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel