15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रांतिकारी वीर सिदो-कान्हू की जयंती धूमधाम से मनी

बनहैती स्थित जाहेर थान मैदान में शुक्रवार को संताल हूल के अमर नायक सिदो-कान्हू की जयंती मनायी गयी. इसमें मुख्य रूप से झारखंड आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जोसाई मार्डी, विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, जिला अध्यक्ष महेशराम, डॉ अजीत कुमार महात्मा आदि मौजूद थे. इस अवसर पर जाहेर थान में पूजा-अर्चना हुई. सबों ने अमरनायक सिदो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

हंसडीहा. सरैयाहाट प्रखंड के बनहैती स्थित जाहेर थान मैदान में शुक्रवार को संताल हूल के अमर नायक सिदो-कान्हू की जयंती मनायी गयी. इसमें मुख्य रूप से झारखंड आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जोसाई मार्डी, विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, जिला अध्यक्ष महेशराम, डॉ अजीत कुमार महात्मा आदि मौजूद थे. इस अवसर पर जाहेर थान में पूजा-अर्चना हुई. सबों ने अमरनायक सिदो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, धनवै मुखिया रसिकलाल हेंब्रम, पूर्व मुखिया बसंती मुर्मू, दीपक कुमार यादव, प्रदीप कुमार के अलावा आदिवासी समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. साहस और बलिदान का प्रतीक हैं सिदो-कान्हू दुमका. अमर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती के अवसर पर सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें अतिथियों ने सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया. छात्र-छात्राओं ने उनके संघर्ष और बलिदान पर भाषण प्रस्तुत किया गया. प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत ने बताया कि वीर सिदो और कान्हू मुर्मू ने 1855 में संताल विद्रोह का नेतृत्व किया था. इसलिए वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले महान योद्धाओं में से गिने जाते हैं. अंग्रेजी शासन और जमींदारी व्यवस्था के अत्याचारों के विरुद्ध उनके नेतृत्व में हुआ यह विद्रोह भारतीय इतिहास में साहस और बलिदान का प्रतीक है. सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी ने उनके संघर्ष और बलिदान की महत्ता पर प्रकाश डाला. मंच संचालन अमित झा ने व धन्यवाद ज्ञापन बृजेश कुमार शुक्ला ने किया. मौके पर शिक्षक सुनील कुमार,परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद, आईटी विभाग के शब्बीर हुसैन, विज्ञान विभाग के अंजलि चक्रवर्ती, वाणिज्य विभाग के गौतम कुमार, प्रभात कांति शर्मा, अयान बोस, अमित कुमार झा, शत्रुघ्न प्रसाद साह व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel