प्रतिनिधि, दलाही मसलिया प्रखंड क्षेत्र की धोबना हरिणबहाल गांव में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब किसान रामदास सोरेन के खलिहान में भीषण आग लग गयी. अग्निकांड में खलिहान में रखी सात बीघा धान की पूरी फसल जलकर खाक हो गयी. बताया कि धान की फसल करीब 10 दिन पूर्व ही खेतों से काटकर रखी गयी थी, जो किसान की मेहनत और सालभर की उम्मीदों का आधार थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार रात लगभग एक बजे खलिहान से आग की लपटें उठती देखी गयी. हवा तेज होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भयानक थीं कि सफलता नहीं मिल सकी. आग लगते ही रामदास सोरेन और उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मेहनत की कमाई को जलते देख परिवार फूट-फूटकर रो पड़ा. अगलगी में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे पीड़ित परिवार के सामने जीविकोपार्जन का संकट उत्पन्न हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

