संवाददाता, दुमका जिला क्रिकेट संघ ने अंडर-14 क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया एक बार फिर पारदर्शी तरीके से शुरू कर दी है. सोमवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जांच की गयी. इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को नोटरी द्वारा सत्यापित शपथपत्र जमा करना अनिवार्य किया गया है, जिसमें दस्तावेजों की सटीकता और किसी त्रुटि की स्थिति में संघ की कार्रवाई को मान्यता देने का उल्लेख होना चाहिए. दुमका अंडर-14 टीम पहला मैच साहिबगंज के एटीम क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. सचिव शावर्ण मनोज कुणाल ने बताया कि चयन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगा. नयी कमेटी के सक्रिय होने से मैदान की सफाई, पिच निर्माण, गेट मरम्मत और बाउंड्री लाइन रंगाई का कार्य अंतिम चरण में है. कार्यालय की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित की जा रही है. दस्तावेज जांच और पंजीकरण के बाद 11 और 12 दिसंबर को ट्रायल मैच होंगे, जिनके आधार पर टीम का अंतिम चयन किया जायेगा. मौके पर सचिव विश्वजीत चटर्जी, सहायक सचिव दिवाकर शर्मा, उपाध्यक्ष रोहित तिवारी, कोषाध्यक्ष ललित पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

