संवाददाता, दुमका भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, दुमका के तत्वावधान में श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित पांच दिवसीय गाइड्स शिविर के चौथे दिन गुरुवार को प्रशिक्षणार्थी गाइड्स को अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के कर्मी संतोष कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने शिविर में भाग ले रही गाइड्स को आग के प्रकार, उससे होने वाले संभावित खतरों तथा आग से बचाव के प्रभावी उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से आग लगने की स्थिति में सतर्कता बरतने, प्राथमिक उपाय अपनाने तथा सुरक्षित बचाव के तरीकों को समझाया.शिविर का निरीक्षण वरीय उपसभापति दिवाकर महतो, मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दिलीप कुमार झा, प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार यादव, जिला सचिव विजय कुमार दूबे, जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया. उपसभापति दिवाकर महतो ने गाइड्स का उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि शिविर में सीखे गये कौशल उनके भावी जीवन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे. मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि स्काउट-गाइड शिविर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाता है. जीवन की कठिन परिस्थितियों से जूझने की क्षमता प्रदान करता है. कार्यक्रम में शिक्षक, शिविर सहायक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

