बरमासा प्रीमियम लीग-9 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बरमासा प्रीमियम लीग-9 का आयोजन बरमासा पंचायत के बरमासा खेल मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया कालीचरण मरांडी और ग्राम प्रधान मुनिलाल राय ने किया. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत करायी. फाइनल मैच सहारा-11 और ठोर-11 बासुकिनाथ के बीच खेला गया. ठोर-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाये, लेकिन जवाबी पारी खेलते हुए सहारा-11 ने मात्र 7.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर प्रतियोगिता जीत ली. फाइनल मुकाबले में सहारा-11 ने बासुकिनाथ टीम को चार विकेट से हराया. विधायक देवेंद्र कुंवर ने सहारा टीम के कप्तान संतोष कुमार यादव को 5,000 रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि बासुकिनाथ के कप्तान आयुष कुमार को 3,000 रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. संचालन में सहारा टीम के कप्तान और कमेटी सदस्य साजिद अंसारी, सदाम अंसारी, परवेज अंसारी, तारणी राय, मनोज, इमरान, जमील आदि सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

