12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूपेश मंडल भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन करने वाले इकलौते कार्यकर्ता

रूपेश मंडल ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जबकि कुल छह कार्यकर्ताओं ने प्रदेश परिषद सदस्य के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

दुमका. भारतीय जनता पार्टी के नये जिला अध्यक्ष के रूप में रूपेश मंडल के नाम की घोषणा होनी तय मानी जा रही है. इस पद के लिए नामांकन करनेवाले वे इकलौते कार्यकर्ता हैं. दुमका जिला कार्यालय में गुरुवार को संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को लेकर नामांकन लिये गये. इस दौरान दुमका जिला चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सह चुनाव अधिकारी सुरेश मुर्मू एवं बबलू मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष पद एवं प्रदेश परिषद सदस्यों हेतु नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई. रूपेश मंडल ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जबकि कुल छह कार्यकर्ताओं ने प्रदेश परिषद सदस्य के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला सह मीडिया प्रभारी नवल किस्कू ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं संगठनात्मक गरिमा के अनुरूप संपन्न हुआ. बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए पार्टी की एकता, अनुशासन एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने पर बल दिया गया. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने सभी नामांकनकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा संगठन आंतरिक लोकतंत्र और पारदर्शिता के साथ कार्य करता है. जानकारी दी गयी कि 9 जनवरी को अग्रसेन भवन दुमका में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, चुनाव अधिकारी, सह अधिकारी, भाजपा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत रूप से नए भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. बैठक में पार्टी के प्रदेश, जिला, मंडल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel