संगठन पर्व के तहत अग्रसेन भवन में हुई औपचारिक घोषणा संवाददाता, दुमका भाजपा ने संगठन पर्व के अंतर्गत शुक्रवार को श्री अग्रसेन भवन दुमका में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता गौरवकांत ने की. इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, वरिष्ठ नेता सुनील सोरेन समेत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. मंच संचालन विवेकानंद राय ने किया. इस दौरान संगठन पर्व की प्रक्रिया के तहत जिला चुनाव अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने भाजपा दुमका जिला के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के रूप में रूपेश मंडल के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश परिषद के लिए जिन नेताओं के नामों की घोषणा की गयी, उनमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सुनील सोरेन, परितोष सोरेन, सुरेश मुर्मू, निवास मंडल एवं सत्यानंद झा ‘बाटुल’ शामिल हैं. संगठनात्मक विस्तार को मजबूती प्रदान करते हुए ठाड़ीहाट मंडल अध्यक्ष के रूप में महेंद्र मंडल, मंडल प्रतिनिधि उज्ज्वल कुमार देव तथा सरैयाहाट मंडल अध्यक्ष के रूप में सुभाष यादव व मंडल प्रतिनिधि दशरथ सिंह के नामों की भी घोषणा की गयी. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि संगठन पर्व की प्रक्रिया कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देने, संगठन को मजबूत करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का कार्य करती है. नये नेतृत्व के साथ जिले में भाजपा और अधिक संगठित होकर जनता की आवाज बनेगी. अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, वे सभी कार्यकर्ता आधारित राजनीति को और मजबूत करेंगे. संगठन पर्व के माध्यम से भाजपा हर कार्यकर्ता को सम्मान और अवसर देती है. पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं. संगठन पर्व के माध्यम से जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है. पूर्ण विश्वास है कि नया नेतृत्व पार्टी को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेगा. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रूपेश मंडल ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा. कहा कि लक्ष्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना तथा केंद्र नेतृत्व की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना है. स्नेह मिलन समारोह के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सौहार्द, संगठनात्मक एकता एवं आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया. कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि दुमका जिला में भाजपा पूरी मजबूती के साथ जनता के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ने को तैयार है. मौके पर प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश मुर्मू, निवास मंडल, अमिता रक्षित, अमरेंद्र सिंह, अंजुला मुर्मू, शर्मिला सोरेन, बिपिन अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

