21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस प्रदेश सचिव के घर से सात लाख की चोरी

गिलानपाड़ा स्थित नये घर में पांच ताले को तोड़ कर घुसे थे चोर

दुमका. शहर में चोरी की बढ़ती घटना के बीच चोरों ने अब राजनीतिक हस्तियों के घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. शनिवार की रात कांग्रेस की प्रदेश सचिव सह पूर्व वार्ड पार्षद अरबी खातून के गिलानपाड़ा स्थित नये आवास में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद समेत करीब सात लाख रुपये मूल्य के सामान चुरा ले गये. मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना शनिवार देर रात 11 बजे के बाद की है. अरबी खातून रात में अपने नये आवास पर थीं, लेकिन रात होने पर वह वापस चली गयी. रविवार सुबह जब वह घर पहुंची तो देखा कि घर के सभी पांच ताले टूटे पड़े हैं. अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा मिला और अलमारी टूटी हुई थी, जिसके बाद चोरी की पुष्टि हुई. चोर नकदी के साथ सोने की दो बालियां, चेन, करीब 35 किलो का खस्सी और पानी के 10 मोटर लेकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि एक मोटर की कीमत करीब 50 हजार रुपए होती है. अरबी खातून ने कहा कि उनके घर के पिछली तरफ चोरों ने दो बड़े टायर लगाकर दीवार पार की और अंदर घुसे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच शुरू की. घर में सीसीटीवी नहीं था, लेकिन पास ही स्थित बचपन स्कूल के कैमरे में छह चोर दिखाई दिए हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पिछले कई हफ्तों से ग्रामीण इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं, लेकिन अब शहर में चोरी की वारदात से लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है. शहरवासी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि चोरों के गिरोह के कई सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे थे और लोग इस गिरोह के सक्रिय होने और शहर के अलग-अलग मुहल्ले में रेकी करने की बात कह रहे थे, बावजूद नगर थाना की गश्ती पुलिस इन्हें दबोचने में सफल नहीं रही. गिरोह बड़ा हाथ मारने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel