प्रतिनिधि, रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर बोराडंगाल गांव में कार के धक्के से सात साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. तेज रफ्तार से रघुनाथपुर आ रही कार बच्ची को धक्का मारने के बाद आसनबनी की ओर भागने में सफल रही. घायल बच्ची का नाम रुपाली देहरी है. परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नदियानंद मंडल ने बताया कि बच्ची की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सिउड़ी रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज से कार की तस्वीर सार्वजनिक किया है. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि कार का पूरा नंबर नहीं मिला है. तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

