18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर से कोलकाता जा रही बस सिउड़ी में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 14 यात्री घायल

सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, मृतक गोपाल मिस्त्री बिहार राज्य के बौंसी प्रखंड का रहने वाला है.

दुमका/रानीश्वर.

भागलपुर से दुमका होते हुए कोलकाता जा रही ओम ट्रेवल्स नाम की यात्री बस देर रात पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सिउड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बस के केबिन में मौजूद सह चालक गोपाल मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक भागलपुर से कोलकाता के बाबुघाट के लिए खुली यह बस दुमका शुक्रवार की रात देर से पहुंची थी और दुमका से ही इस बस को प्रस्थान करने में लगभग ग्यारह बज गये थे. इसी क्रम में बस जब एक बजे के करीब सिउड़ी के लंबोदरपुर पहुंची, तो वहां चालक ने घुमावदार जगह पर नियंत्रण खो दिया. बस पर सवार यात्रियों के मुताबिक बस तेज गति में थी और एक घुमाव के पास सड़क से उतरकर अचानक एक पेड़ से रगड़ाते हुए एक दो मंजिले भवन से जा टकरायी. हादसे में बस का अगला हिस्सा बिल्डिंग से टकराने की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे में गंभीर चोट लगने की वजह से सह चालक गोपाल मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे और जिस वक्त हादसा हुआ उस समय अधिकांश लोग अपनी-अपनी सीट पर सोये हुए थे. ऐसे में बस जब बिल्डिंग से टकरायी, तब अधिकांश लोग इस टक्कर व जोरदार आवाज से जग गये. लगभग सभी लोगों को छिटपुट चोट आयी. जिन चौदह लोगों को ज्यादा चोट लगी थी, उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया था. अधिकांश के सिर व चेहरे पर ही चोट लगी थी. घटना की सूचना पर पुलिस और वहां का अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया था. कई यात्री रात में ही दुमका लौट आये. कुछ दूसरी व्यवस्था से कोलकाता रवाना हो गये.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने :

जिस जगह ओम ट्रेवल्स बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उस जगह पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बस को अचानक सड़क से उतरकर भवन से टकराते देखा जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि कुछ कारण से बस का खलासी दुमका से बस के खुलने पर मसानजोर में उतर गया था. मृतक गोपाल मिस्त्री बौंसी का रहने वाला था.

अलग-अलग सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल :

रानीश्वर.

रानीश्वर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार कुछ घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों का इलाज के लिए सिउड़ी भेजा गया है. जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर जीवनपुर के समीप साइकिल बाइक में टक्कर होने से दो लोग घायल हो गए. उधर, शाम के समय बागनल महेषखाला सड़क पर पुतका गांव के समीप दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो जाने से छह लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर पति-पत्नी सहित एक बच्चा भी सवार थे. दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel