दुमका. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक सदर प्रभाग शिवलाल टुडू के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में एसडीपीओ सदर विजय कुमार महतो, एसडीपीओ जरमुंडी अमित कच्छप, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ईकुड़ डुंगडुंग समेत कई थाना प्रभारी उपस्थित थे. सभी ने श्री टुडू के उत्कृष्ट योगदान को याद करते हुए उनके स्वस्थ व सुखद भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का समापन औपचारिक विदाई के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

