प्रतिनिधि, बासुकिनाथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को डिग्री कॉलेज, जरमुंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र खोलने के प्रस्ताव का निरीक्षण और सत्यापन किया. प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार मंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. क्षेत्रीय निदेशक ने कॉलेज की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, सेमिनार हॉल और अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन केंद्र की स्थापना से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जिससे क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में नयी दिशा मिलेगी. उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों से मुलाकात की, जिनमें कांग्रेस रजक, अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक अमर शंकर महतो, समाजशास्त्र के प्रो रोहित कुमार तिवारी, हिंदी की डॉ रंजन पाल और मनोविज्ञान के डॉ नवीन कुमार शामिल थे. निदेशक ने शिक्षकों की शैक्षणिक प्रतिबद्धता की सराहना की और इग्नू व कॉलेज के बीच भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

