रानीश्वर. हरिपुर गांव के अन्नपूर्णा मंदिर प्रांगण में गंधेश्वरी पूजा के उपलक्ष्य में शुक्रवार रात बांग्ला बाऊल गान प्रस्तुत किया गया. सिउड़ी के कलाकार अंजन चक्रवर्ती व उनके संप्रदाय द्वारा बाऊल गान प्रस्तुत किया गया. बाऊल गान सुनने के लिए आसपास के गांवों से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. ग्रामीणों द्वारा गंधेश्वरी की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा की गयी थी. प्रतिमा विसर्जन रविवार को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है