Shivani Singh New Bhojpuri Song korava mein dhaaree raaja jee: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शिवानी सिंह का नया गाना ‘कोरवा में धरी राजा जी’ चर्चा में है. वीडियो में पारुल यादव की अदाएं दर्शकों को उनकी दीवाना बना रही है. सॉन्ग को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है. दमदार म्यूजिक, देसी अंदाज और शिवानी की आवाज गाने को और जबरदस्त बना रहा है. ये सॉन्ग भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को पसंद आएगा.
यहां देखिए ‘कोरवा में धरी राजा जी’ का वीडियो
कोरवा में धरी राजा जी सॉन्ग की टीम
- गाना :- कोरवा में धरी राजा जी
- गायक :- शिवानी सिंह
- गीत और संगीत :- पंचम सिन्हा
- संगीत :- बृजेश बागी
- निर्देशक :- पैराडाइज प्रोडक्शन
- संपादक :- पैराडाइज प्रोडक्शन
- निर्माता : रोहन सिंह
- लेबल :- आर एम वर्ल्ड
- डिजिटल मैनेजर : रोहन सिंह (फाइंड मीडिया)
- डिजिटल पार्टनर : विक्की यादव
पति के प्यार के लिए तरसी पारुल यादव
‘कोरवा में धरी राजा जी’ में एक्ट्रेस पारुल यादव अपने ऑन स्क्रीन पति से उनको प्यार करने के लिए कहती है. पारुल कहती है कि वह उनसे नाराज ना हो और उनके साथ ही रहे. म्यूजिक वीडियो में पारुल कभी ब्लैक तो कभी रेड साड़ी में नजर आ रही है. पूरी एनर्जी के साथ वह डांस करती दिख रही है. ये गाना पति पत्नी के बीच रोमांस को दिखाता है.
शिवानी सिंह के ये गाने हुए थे वायरल
इससे पहले शिवानी सिंह का सॉन्ग ‘सड़िया पहिन के’, ‘नैहर में रखले बानी यार’, ‘झुमका दुतलिया’, ‘मरद बेदर्दी’, ‘जानवा दे देब बलम जी’, ‘कुआंरा मे छुहारा’, ‘साया साड़ी’, ‘करे लागले राजा जी नौकरिया’, ‘जाड़ के जुगाड़’, ‘दिलवा हमार दुखाई देला’, ‘जाड़ में भातार से’, ‘चूल्ही में झोंक दी’ जैसे सॉन्ग्स सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुए थे.

