बासुकिनाथ. बाल भारती स्कूल जरमुंडी में छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने खासा उत्साह दिखाया. नयी डिजाइन का प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार प्रदान किए गए. ऑपरेशन सिंदूर, गजानन सिरमोर, राम सीता, पखं फैलाया मयूर आदि का रंगोली बनाकर छात्र छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति से सभी का मन मोहा. प्राचार्या देबीका बनर्जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों में बेहतर करने की प्रवृत्ति का विकास होता है. कार्यक्रम संजीव कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. इस मौके पर बाल भारती स्कूल के सचिव संजीव कुमार, प्राचार्या देबीका बनर्जी, शिक्षक अमित कुमार, आलोक घोष, महेंद्र मंडल, रिंकु राणा, रंजय सिन्हा, महावीर यादव, विष्णुकांत रवि, सुजाता मंडल, मनस्वी, पलक मिश्रा, स्नेहा, रिया, ग्रेसी मुर्मू, अनिता सोरेन, शुभज्योति साहा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप-1 व 2 को प्रथम स्थान :
इस प्रतियोगिता में ग्रुप-1 में कक्षा नवम तथा दसवीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया. इनमें प्रियोश्री, सोनी, खुशी, अंकिता, सिमरन, चंदा, अनुष्का, अंशु, राखी, अलेक्सा, साक्षी, तहसील, सृष्टि ने भाग लिया. दोनों ग्रुपों ने आकर्षक रंगोली बनायी और दोनों ग्रुपों को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला. ग्रुप-2 में आठवीं कक्षा को दो ग्रुपों में बांटा गया. ग्रुप ए तथा ग्रुप बी जिसमें नंदिनी, चाहत, मनीषा, ऋषिका, खुशी मिश्रा, आदित्य, जय, सिद्ध, चाहत, नंदिनी, खुशी सेन, अंकित साक्षी ने भाग लिया. इस ग्रुप की ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी को संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किया गया. ग्रुप तृतीय में बच्चों ने भाग लिया. जिसमें ग्रुप ए में गर्ल्स तथा ग्रुप बी में बॉयज द्वारा रंगोली बनायी गयी. सातवीं कक्षा की बालिकाओं के ग्रुप द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की रंगोली बनायी गयी. इसमें प्रीति, काजल, अनुष्का, पायल, साक्षी, राधिका और निशा ने भाग लिया. वहीं बॉयज ग्रुप में प्रियांशु, मिथुन, नीतीश, गौरव और पंकज ने भाग लिया. इनमें गर्ल्स ग्रुप-ए को प्रथम स्थान तथा बॉयज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. ग्रुप-4 में कक्षा छह तथा कक्षा पांच के बच्चों द्वारा रंगोली बनायी गयी. इनमें आस्था, अनोखी, सुप्रिया, सोनम, नंदिनी, काव्या, साक्षी, आरोही, कल्याणी, बर्षा और अंजू खातून ने भाग लिया. इनमें आराध्या ग्रुप को प्रथम स्थान, काव्या ग्रुप को द्वितीय स्थान तथा आरोही ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

