दुमका. राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर जेएसएलपीएस के तत्वावधान में सभी प्रखंडों में एकसमान व भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. 206 पंचायतों में सक्रिय कुल 1287 आजीविका ग्राम संगठनों की महिलाओं ने विशेष बैठकें आयोजित कर राज्य स्थापना दिवस को सामूहिक उत्साह, गौरव और जिम्मेदारी के साथ मनाया. ग्राम संगठनों की महिलाओं ने झारखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा, सामाजिक परिवर्तन और ग्रामीण आजीविका में आये सकारात्मक बदलावों पर विस्तृत चर्चा की. बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने स्वास्थ्य शपथ, जेंडर समानता, तथा समूह के 10 सूत्रों के पालन का संकल्प लिया. अगले पांच वर्षों में सामाजिक-आर्थिक उन्नति, आजीविका विविधीकरण और सामुदायिक नेतृत्व को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श हुआ. कई ग्राम संगठनों में महिलाओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर स्थापना दिवस का उत्सव भी मनाया गया. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रबंधक, जेएसएलपीएस कर्मियों एवं कैडरों को सभी 1287 ग्राम संगठनों का प्रभारी बनाकर भेजा था, ताकि दुमका सदर, गोपीकांदर, रानेश्वर, शिकारीपाड़ा, जामा सहित सभी प्रखंडों में कार्यक्रम सफलतापूर्वक एवं समान रूप से सम्पन्न हो सके. राज्य कार्यालय से आये दुमका प्रभारी राजीव कुमार समेत प्रखंड के अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे. ग्राम संगठनों द्वारा एक साथ आयोजित यह पहल महिलाओं की नेतृत्व क्षमता, सामूहिक चेतना और ग्रामीण आजीविका सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

