गोपीकांदर को हराकर शिकारीपाड़ा ने जीता उद्घाटन मैच प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड आम बागान स्थित खेल मैदान में रविवार को राजीव एंड ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन दो का शुभारंभ हो गया. शुरुआत दिवंगत क्रिकेट प्रेमी ज्ञानदीप और राजीव को खिलाड़ियों व परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर की. उद्घाटन मुकाबला शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए शिकारीपाड़ा ने 12 ओवर में 107 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपीकांदर की टीम निर्धारित ओवरों में 104 रन ही बना पायी. तीन रनों से मुकाबला हार गयी. विजेता टीम के खिलाड़ी चंदन दास को 22 रन के साथ ही तीन विकेट हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. दूसरा मुकाबला रोलेक्स इलेवन बनाम एसटी ब्रदर्स गोड्डा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोलेक्स टीम ने 157 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें सोनल ने 54 रन और किशन ने 38 रन जोड़े. जवाब में गोड्डा की टीम 138 रन ही बना सकी. टीम गोड्डा से सिद्धार्थ ने सर्वाधिक 53 रन का योगदान दिया. 54 रन के साथ ही दो विकेट लेकर हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करने वाले रोलेक्स इलेवन के ऑलराउंडर सोनल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीम को 35,000 नकद एवं बाहुबली कप, जबकि उपविजेता टीम को 25,000 नकद और गोजाल कप से सम्मानित किया जायेगा. खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, ‘बेस्ट बैट्समैन’, ‘बेस्ट बॉलर’ और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जैसे विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं. हैट्रिक सिक्स और हैट्रिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा. टूर्नामेंट आइसीसी नियमों के आधार पर खेला जा रहा है, हालांकि एलबीडब्ल्यू का नियम नहीं रखा गया है. आयोजन समिति में अंशुदेश पांडे, दीपक कुमार मंडल, दीपक मंडल, मोहन पाल, प्रदीप मंडल, प्रदीप पाल, गोपाल संतरा, अतितोष संतरा, राहुल राज, जयंत्त मोदी और निशिकांत मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

