10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने ज्ञान का उपयोग छात्र हित में करें सहायक प्रोफेसर : वीसी

आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सभागार में सोमवार को आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के 220 नीड बेस्ड सहायक प्राध्यापक शामिल हुए. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय के नियम, आचार संहिता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से परिचित कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने प्राध्यापकों से कहा कि आप सभी की भूमिका विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति को जमीनी स्तर पर लागू करने में अहम होगी. आवश्यकता आधारित शिक्षकों से संबंधित एचटीइडी द्वारा जारी संकल्प के प्रावधानों की जानकारी दी. बताया कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना है. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के हित में कार्य करने की सलाह दी. कहा कि विशेषकर सुदूर क्षेत्रों में खोले गये महाविद्यालयों में शिक्षा की नींव रखने की जिम्मेदारी प्राध्यापकों पर है. कुलपति ने प्राध्यापकों से यह भी कहा कि वे अपने ज्ञान और जानकारी का उपयोग छात्र हित में करें. विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखेगा. सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ टीपी सिंह ने शिक्षकों को छात्र हित में पूरी ताकत से कार्य करने की सलाह दी. मानविकी संकाय के अध्यक्ष डॉ पीपी सिंह ने उन्हें समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करने का आह्वान किया. वहीं, विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने सभी से ईमानदारी से कार्य करने और महाविद्यालय प्रशासन के साथ तालमेल बनाए रखने की अपील की. वित्त अधिकारी डॉ संजय सिन्हा ने शिक्षकों से समय पर और सही तरीके से मानदेय प्रपत्र जमा करने की सलाह दी. डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव ने प्राध्यापकों से इंडक्शन प्रोग्राम, कैरियर काउंसलिंग और मेंटरिंग में विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान, प्राध्यापकों से महाविद्यालय स्तर पर आनेवाली समस्याओं के बारे में पूछा गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया. इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel