दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निबंधन कार्यालय में किसी भी परिस्थिति में बिचौलियों की उपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आम नागरिकों को निर्बाध, पारदर्शी व सुगम सेवा प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि केवल अनुज्ञप्तिधारी डीड राइटर ही निबंधन कार्यालय के परिसर में रहेंगे. उपायुक्त ने निबंधन कार्यालय में रखे गये सभी संवेदनशील व महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्यालय परिसर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर अग्निशमन यंत्र लगाये जाने का निर्देश दिया. क्षतिग्रस्त दीवारों, दरवाजों एवं खिड़कियों की मरम्मत कराते हुए कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन एक्ट, रजिस्ट्रेशन मैन्युअल तथा समय-समय पर सरकार व विभाग द्वारा निर्गत सर्कुलर-निर्देश से संबंधित दस्तावेज अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों. निबंधन संबंधी सभी कार्य इन्हीं के अनुरूप निष्पादित किए जायें.
रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत कार्य करें संपादित
उपायुक्त ने कहा कि रजिस्ट्रेशन एक्ट व सरकारी निर्देशों के आलोक में ही सभी निबंधन का कार्य संपादित किया जाये. यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होती है. जांच में सही पाया जाता है तो दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल दुमका के माध्यम से निबंधन कार्यालय के समीप निर्मित भवन एवं शौचालय की मरम्मत कराते हुए उसे जल्द क्रियाशील बनाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है