बासुकिनाथ में नंदी चौक से मंदिर तक रंगीन लाइट लगाने के प्रस्ताव पर भी हुई चर्चा संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर परिसर से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गयी. इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा, सफाई व्यवस्था और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. उपायुक्त ने शिवगंगा की सफाई को प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभाग को एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बासुकिनाथ पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं के लिए शिवगंगा आस्था का प्रमुख स्थल है, इसलिए उसकी नियमित सफाई और निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए. बैठक में मंदिर के आसपास की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नगर पंचायत नियमित रूप से फॉगिंग कराये. परिसर में गंदगी न फैले. इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे. नंदी चौक से मंदिर तक रंगीन लाइट लगाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी, जिस पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जलार्पण काउंटर का विस्तार, अस्थायी शौचालय के लिए उपयुक्त जगह चयन और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने संबंधी दिशा-निर्देश भी दिया. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि बासुकिनाथ मंदिर झारखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, सहायक समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, अंचल अधिकारी जरमुण्डी, थाना प्रभारी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पदाधिकारी, नगर पंचायत बासुकिनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

