दुमका. आउटडोर स्टेडियम दुमका में दुमका फोटोग्राफी एसोसिएशन व दुमका फोटोग्राफी क्लब के सदस्यों ने झारखंड फोटोग्राफिक संगठन सेंट्रल द्वारा आयोजित होनेवाले पांचवें फोटो वीडियो एक्सपो 2025 का पोस्टर लांच किया. अध्यक्ष प्रतीक रंजन सेन ने बताया कि एक्सपो 8, 9 व 10 अप्रैल को हरिवंश टाना भगत स्टेडियम, खेलगांव रांची में आयोजित की जायेगी. झारखंड के 16 जिलों के फोटोग्राफर संगठनों के सहयोग से आयोजित किए जानेवाले इस कार्यक्रम में देशभर के फोटोग्राफी से जुड़ी बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगे. दुमका फोटोग्राफिक संगठन के सचिव श्री चुन्नू सिंह ने कहा कि एक्सपो में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी क्षेत्र से संबंधित तमाम कंपनियां अपने उत्पाद और तकनीकी की जानकारी प्रदान करेगी. यहां नये कैमरा मॉडल, लाइटिंग इक्विपमेंट, एडिटिंग सॉफ्टवेयर और अन्य आवश्यक उपकरणों का प्रदर्शन किया जायेगा. तीन दिवसीय आयोजन फोटोग्राफर के लिए महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां वे नयी तकनीकी से परिचित होंगे. अपने कार्य को और अधिक उन्नत बनाने के लिए व सीखने का अवसर प्राप्त करेंगे. कार्यक्रम में दुमका के वरिष्ठ फोटोग्राफर अशोक ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कई आकर्षक गतिविधियां भी आयोजित की जायेगी. वर्कशॉप और सेमिनार में अनुभवी फोटोग्राफर और उद्योग विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे. नवोदित और पेशेवर फोटोग्राफी सीखने का सुनहरा अवसर मिलेगा. फोटोग्राफी प्रतियोगिता और फैशन शो का भी आयोजन होगा, जहां प्रतियोगी अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं. संगठन के अध्यक्ष ने सभी फोटॉग्राफर्स के इस महत्वपूर्ण एक्सपो में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह एक्सपो फोटोग्राफी के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जहां सभी फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर नए कौशल सीख सकते हैं। अपने नेटवर्क का विस्तार कर सकते हैं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। इस कार्यक्रम में बालकिशोर टुडू, सनी, बलवंत सिंह, सरोज कुमार पंडित, अनुज बेसरा, केदारनाथ पाल, वरुण मुर्मू, बेनिसन हांसदा, कार्तिक, शंकर कुमार, अजय मंडल, दीपक कुमार, जसवंत कुमार, मुकेश, राजू सिंह, कल्याण लायक, विश्वजीत राम, दीपक पांडा के अलावा दर्जनों फोटोग्राफर उपस्थित थे. इस फिफ्थ इमेजिंग एक्सपो में झारखंड के अलावा बिहार, ओड़िशा, बंगाल तथा अन्य राज्यों के भी फोटोग्राफर शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

