22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव

कन्या मध्य विद्यालय जरमुंडी में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई, जहां प्रधानाचार्य धनंजय कुमार ने बताया कि यह बैठक बच्चों के घर और स्कूल जीवन को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मंच है। बैठक का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करना, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन एवं समग्र विकास पर चर्चा करना था। शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई में प्रगति और चुनौतियों की जानकारी दी। स्वच्छ एवं बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए सुझाव दिए गए। अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई व समय पर विद्यालय आने के लिए आग्रह किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. कन्या मध्य विद्यालय जरमुंडी में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रधानाचार्य धनंजय कुमार ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठकें बच्चे के घर और स्कूल जीवन को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सेतु का काम करती हैं. ये माता-पिता और शिक्षकों के बीच खुले संवाद का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करती हैं, जिससे एक सहयोगात्मक साझेदारी को बढ़ावा मिलता है, जो बच्चे के समग्र विकास के लिए लाभदायक होती है. इस बैठक का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करना है तथा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन और समग्र विकास पर चर्चा की गयी. विद्यालय के समग्र विकास हेतु समिति के सदस्यों ने रचनात्मक सुझाव दिए. बच्चों के लिए स्वच्छ और बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने हेतु आवश्यक कदमों पर भी चर्चा की गई. सभी विषय के शिक्षकों ने बारी बारी से बच्चों की पढ़ाई में प्रगति व चुनौतियों की जानकारी दी. अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई, समय पर विद्यालय आने तथा घर पर अभ्यास करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने सभी अभिभावकों, समिति सदस्यों और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, वरीय शिक्षक अनिल कुमार शाही, शिक्षिका मधुमाला कुमारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel