मसलिया. थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन पर सतत कार्रवाई के तहत पुलिस ने सोमवार को ट्रैक्टर को पकड़ा है. यह कार्रवाई नाला–दुमका मुख्य सड़क पर सिदपहाड़ी मोड़ के पास गश्ती के दौरान की गयी. पुलिस के मुताबिक, गश्ती दल ने बालू लदा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर में आगे–पीछे कहीं भी वाहन नंबर अंकित नहीं था. इसके साथ कोई वैध परिवहन दस्तावेज भी नहीं था. पुलिस ने ट्रैक्टर को मसलिया थाना लाकर जब्त किया. जानकारी के अनुसार, कार्रवाई की सूचना अंचल कार्यालय और जिला खनन पदाधिकारी को भेजी जा चुकी है. इस कार्रवाई के बाद अवैध बालू बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

