क्रिसमस की छुट्टी के बाद पर्यटक स्थलों पर जुटने लगी भीड़ प्रतिनिधि, रानीश्वर क्रिसमस की छुट्टी के बाद पर्यटन स्थल मसानजोर के अलावा प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ जूटा. हालांकि अन्य साल की तुलना में इस बार पर्यटन स्थल मसानजोर में पर्यटकों का भीड़ कम रही. पर्यटक मसानजोर के शिशु बागान, धाजापाड़ा, डैम के दक्षिण भाग आदि जगहों पर काफी संख्या में पर्यटकों ने पिकनिक मनाया. प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात थी. पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए भी देखे गये. शिशु बागान में पर्यटकों को परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते देखा गया. मालवाहक वाहनों का रास्ता डायवर्ट कर दिये जाने से मसानजोर में जाम की स्थिति नहीं बनी. मसानजोर में पिकनिक मनाने आये तथा घूमने आये काफी संख्या में लोगों ने वोटिंग का भी आनंद उठाया. ठंड की परवाह किये बिना पर्यटकों को वोटिंग का लुत्फ उठाते देखा गया. इस साल डैम का जलस्तर काफी ऊंचा है. चारों ओर एक साथ कई वोट चलते हुए देखा गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

