बासुकिनाथ. बिहार के फुलवारी विधानसभा सीट से विधायक श्याम रजक ने सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पुरोहित सोनू बाबा, मुकेश बाबा समेत अन्य ने विधि- विधान पूर्वक बाबा भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता की पूजा अर्चना व दसमहाविद्या की पूजा-अर्चना व वैदिक आरती करायी. इसके बाद स्थानीय भवन में अल्पाहार किया. नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गये. मौके पर जरमुंडी थाना के सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह, मुंशी कुंदन कुमार, चेतन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

