शिकारीपाड़ा. प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा के परिसर में बुधवार को पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने की. इस दौरान पेंशनर समाज के सदस्यों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा उनका निराकरण किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसबीआई शिकारीपाड़ा के शाखा प्रबंधक सामुएल किस्कू ने वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य बीमा, पेंशन ऋण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों से बैंक में अक्टूबर माह में ही जीवित प्रमाण पत्र देने तथा शेष पेंशनरों से नंवबर माह में बैंक जाकर जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की अपील की. इस दौरान प्रखंड सचिव पोरेश चंद्र साहा ने बताया कि कोरोना काल में रोके गये 18 माह मंहगाई भत्ता नही मिला है तथा रेलवे द्वारा बुजुर्गों को दी जा रही रियायतें बंद कर दिया गया है. इसके लिए पेंशनर समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा. इस क्रम में अध्यक्ष सिंह ने बताया कि स्थानीय विधायक आलोक सोरेन ने पेंशनर समाज के लिए भवन निर्माण करावने का आश्वासन दिया है. मौके पर निमाई चंद्र मंडल, बसंत साहा, हाकिम अंसारी, गणेश मंडल, इसराफिल अंसारी, जितेंद्र लाल गोराई, नागेंद्र नाथ सहाय, परलीना टुडू, सुसन्ना किस्कू, दीप्ति रानी पाल, बिंदा देवी, संझाली हांसदा, ढेना हांसदा, सोहागिनी किस्कू,सालोमी मुरमू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

