तीरंदाजी में राजू व संकोची का सटीक रहा निशाना दिव्यांग और नेत्रहीन दौड़ में संतोष और दिनेश ने सबको पछाड़ा संवाददाता, दुमका राजकीय जनजातीय हिजला मेला में खेलकूद समिति के तत्वावधान में पुरुष एवं महिलाओं के लिए ऐथलेटिक्स,तीरंदाजी, कबड्डी,खो-खो एवं वॉलीबॉल के साथ साथ दिव्यांगो के लिए भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. पुरुषों के 200 मीटर दौड़ में रमेश मुर्मू, प्रणव पाठक तथा संजू मुर्मू,800मीटर दौड़ में संजू मुर्मू,अभिषेक कुमार तथा सुरुधन बास्की 1500 मीटर दौड़ में भी संजू मुर्मू, अभिषेक कुमार तथा सुरुधन बास्की, आधुनिक तीरंदाजी में राजू बानरा, चन्द्रमोहन सोरेन तथा नोयल मरांडी, कुश्ती प्रतियोगिता में बासुकिनाथ यादव, आशीष कुमार तथा पवन कुमार मंडल, महिलाओं के 200 मीटर दौड़ में पानों मरांडी, दीपिका कुमारी तथा प्रेरणा मरांडी, 1500मीटर दौड़ में दीपिका कुमारी, संतरी हेम्ब्रम तथा बिजली हेम्ब्रम, आधुनिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में सकोदी मरांडी, शिवानी टुडू तथा अनुप्रिया हेम्ब्रम जबकि दिव्यांगो के 100 मीटर दौड़ में संतोष प्रसाद साह, रुप कुमार दास तथा उपेन्द्र राय,नेत्रहीनों के लिए आयोजित दौड़ में दिनेश मुर्मू,सिरिल राणा तथा रवि हांसदा क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव, विशिष्ट अतिथि डा.श्वेता स्वराज सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने नकद क्रमशः ₹500,₹400 तथा ₹300और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. वालीबाल में मधुपुर ने शिकारीपाड़ा को02-00, यूआइपीएस शिकारीपाड़ा ने एनवाईसी को 02-00 से, हास्टल नंबर 05 ने रांगा को 02-01 से, जिला स्कूल दुमका ने चंपानगर को 02-01 से, जिला स्कूल दुमका ने हास्टल नं 05 को 02-01से, संत जेवियर कॉलेज ने हास्टल नं 01 को 02-00से, गुदराबगान ने हथियापाथर को 02-00 से,सरुआ ने हाॅस्टल नं 05 को 02-01 से तथा पुलिस लाइन दुमका ने एसटीबी म्हारो को 02-00 से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया. खो खो के बालक वर्ग में पाकुड़ ने मसलिया को 15-09 से हराया. संत जोसेफ वाक ओवर मिलने के कारण फाइनल में पहुंच गई. इधर कबड्डी बालक वर्ग में देवघर और दुमका फाइनल में, जबकि बालिका वर्ग में देवघर और करबिंधा फाइनल में पहुंच गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है