दो घंटे तक दुमका-पाकुड़ मार्ग में दानीनाथ मंदिर के पास किया प्रदर्शन प्रतिनिधि, काठीकुंड दानीनाथ मंदिर के आसपास बसे पंडा समाज के लोगों ने मंदिर की बिगड़ती रूपरेखा और अनदेखी से आक्रोशित होकर शुक्रवार को दो घंटे के लिए दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क को दानीनाथ मंदिर के पास जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान केवल कोयला वाहनों की आवाजाही को बंद की गयी. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मंदिर परिसर की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. पंडा समाज के लोगों ने बताया कि मंदिर के पास कोयला लदे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण पूरा मंदिर और उसका परिसर काले धुएं और धूल से ढकता जा रहा है, जिससे मंदिर की पवित्रता और सुंदरता प्रभावित हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के समक्ष मंदिर से जुड़ी कई प्रमुख मांगें रखी. इसमें मंदिर के लिए एक 5000 लीटर क्षमता वाला सिंटेक्स टंकी तथा दो लंबे पाइप उपलब्ध कराने की मांगें शामिल हैं. इसके साथ ही मंदिर में डीप बोरिंग की व्यवस्था करने तथा पूरे मंदिर और आसपास के परिसर में प्रतिदिन व्यवस्थित ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की मांग की गयी. जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची. कोयला ट्रांसपोर्टेशन में लगी एजेंसी को पेट्रोलिंग पार्टी बुलाया, जहां कुछ दिनों में समस्या के निदान का आश्वासन प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया. पंडा समाज का कहना है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

