मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के रास्ताडंगाल गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में वृद्धा कानही मरांडी (60) का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने पहले ही निरीक्षण में इसे हत्या का मामला माना है. जानकारी के अनुसार वृद्धा अपने सौतेले पुत्र मैनेजर मुर्मू के साथ रहती थीं. बताया गया कि बीती रात मैनेजर मुर्मू नशे की हालत में था. सुबह घर के पीछे बाड़ी में वृद्धा का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मैनेजर मुर्मू ने ग्राम प्रधान और रिश्तेदार पानशाल मरांडी को दी, बताया कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने सौतेले पुत्र मुंशी मुर्मू को पूछताछ के लिए बुलाया है. मृतका के भतीजे पानशाल मरांडी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

