11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर डीडीसी ने कहा- अधिकारी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें

श्रावणी मेला व्यवस्था का जायजा लेने डीडीसी अभिजीत सिन्हा बासुकिनाथ पहुंचे. मंदिर परिसर एवं कांवरिया रूटलाइन का निरीक्षण किया. गर्भगृह में जलार्पण व्यवस्था का अवलोकन किया.

बासुकिनाथ. श्रावणी मेला व्यवस्था को लेकर डीडीसी अभिजीत सिन्हा बासुकिनाथ पहुंचे. मंदिर परिसर एवं कांवरिया रूटलाइन का निरीक्षण किया. गर्भगृह में जलार्पण व्यवस्था का अवलोकन किया. रूटलाइन में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को श्रद्धालुओं के सुविधार्थ आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. कतारबद्ध कांवरियों से पूछा कि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं हुई. उन्होंने कहा देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराना सभी का प्रमुख उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु एक जगह पर एकत्रित नहीं हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाय. कांवरियों की कतार में घुसपैठ पर अधिकारी ध्यान रखें. दंडाधिकारी व सुरक्षा बल श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण करें. प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल एव दंडाधिकारी इसे सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने कर्त्तव्य स्थल पर पूरे समयावधि तक उपस्थित रहें एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. आपके सहयोगी के आने के बाद ही अपने कर्तव्य स्थल को छोड़ें. डीडीसी ने मंदिर कार्यालय के समीप शीघ्रदर्शनम काउंटर व कांवरिया रूट लाइन का भी निरीक्षण किया. कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. कांवरियों के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने की बात कही ताकि बेहतर संदेश कांवरिया यहां से साथ लेकर जायें. मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. अधिकारियों को कहा कि पुलिस कैंप, टेंट सिटी, मंदिर क्षेत्र, शिवगंगा एवं कांवरियों के आने-जाने वाले मार्ग पर लगातार सफाई होते रहना जरूरी है.

स्वास्थ्य शिविर का लिया जायजा :

श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मी मेला क्षेत्र में सक्रिय हैं. गुरुवार को डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने मंदिर के सिंह द्वार पर बने मेडिकल शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक दवा हमेशा उपलब्ध रखें. ओआरएस की दवा पर्याप्त मात्रा में रखें. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर व स्ट्रेचर भी रखे जाएं ताकि अधिक स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर श्रद्धालु को मेडिकल शिविर तक लाने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसे अविलंब दूर करें. कड़ी धूप में बाबा के भक्तों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel