10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल के ननटीचिंग स्टाफ को मिली आग से बचाव के उपायों की जानकारी

दूसरे सत्र में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए इन हाउस टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दुमका. सीबीएसई के निर्देशानुसार इन हाउस टीचर्स ट्रेनिंग के तहत शनिवार को सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के प्रशाल में दो चरणों में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का प्रशिक्षण करवाया गया. इस प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में शिक्षकेत्तर कर्मचारी, ड्राइवर, सहायक ड्राइवर, महिला रक्षा कर्मी, सफाई कर्मचारी, कार्यालय लिपिक, सुरक्षा कर्मी एवं रात्रि प्रहरी को अग्निशमन रोधी उपायों, प्राथमिक उपचार, बालिका सुरक्षा एवं रोड सेफ्टी के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में भारती हॉस्पिटल की नर्स सुमन कुमारी, अग्निशमन के लिए कृष्णा, फायर स्टेशन से मनोज राउत, बालिका सुरक्षा के लिए विद्यालय की शिक्षिका रागिनी शर्मा एवं रोड सेफ्टी प्रभारी विश्वरूप बनर्जी द्वारा सभी को बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण दिया गया. वहीं दूसरे सत्र में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए इन हाउस टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रेनिंग सत्र का उद्घाटन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, दुमका और जामताड़ा के चेयरपर्सन प्रदीप्त मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, रिसोर्स पर्सन अमित झा, एसकेएचएस के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, एसकेएसएसएस के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, उप प्राचार्य राजेश झा व रक्षाकर पाल एवं परीक्षा नियंत्रक श्री अभय आनंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन अमित झा द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को हैप्पी क्लासरूम एवं हैप्पी टीचर क्रिएट हैप्पी क्लासरूम विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel