दुमका नगर. राज्य अराजपत्रित कर्मी महासंघ प्रमंडलीय बैठक अरुण शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को परिसदन दुमका में संपन्न हुई. इसमें अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव ए श्रीकुमार, कोषाध्यक्ष शशिकांत राय, उपाध्यक्ष शर्मिला ठाकुर, राज्य महामंत्री रवींद्रनाथ ठाकुर, राज्य महामंत्री बीरेंद्र यादव, सहायक महामंत्री अरुणानंद झा, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नीरुलता बेसरा व मोजाहिद्दुल इस्लाम, उपाध्यक्ष नागेश्वर शर्मा, अविनाश मिश्र, शिवलाल मरांडी, झारोटेक के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार समेत जिलों के नेतृत्वकर्ताओं ने अपने विचार किया. श्रीकुमार ने सभी सदस्यों को गोलबंद होकर केंद्र की कर्मचारी विरोध नीतियों के खिलाफ 20 मई को ट्रेड यूनियन की संयुक्त हड़ताल का समर्थन करने का एलान किया. बैठक में प्रमंडलीय कमेटी का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया. संयोजक के रूप में आरिफ हुसैन (देवघर), सह-संयोजक के रूप में भूदेव पंडित (दुमका) साथ ही सदस्य के रूप में दीपक कुमार (दुमका), प्रदीप कुमार दास(दुमका), देवी टुडू, प्रशांत कुमार सिन्हा, अलका कुमारी, अंशुमन कुमार साहा, पूनम हांसदा, दीपिका हांसदा, अमरजीत कुमार, प्रवीण कुमार, ब्रजेश कुमार, अभिषेक कुमार, हरिशंकर पासवान, राकेश कुमार तथा पंकज मंडल का चुनाव किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्र कुमार यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है