शिकारीपाड़ा. थाना क्षेत्र के दिगलपहाड़ी गांव में शुक्रवार को पति चंदन टुडू ने 16 वर्षीय पत्नी लुतिका हांसदा की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद मृतका की एक आंख निकालकर शव को असना नदी के किनारे फेंक दिया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को बरामद करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतका के बड़े पिता सुनील हांसदा ने बताया कि उसकी भतीजी लुतिका ने करीब पांच माह पहले चंदन से प्रेम विवाह किया था. उसके पिता की काफी दिन से तबीयत खराब चल रही है और भतीजी कुछ परेशान भी चल रही थी. शुक्रवार की सुबह सात बजे अचानक घर से निकलकर भागने लगी. मौसी ने पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पायी. दोपहर में चंदन ने सास लुखी मुर्मू को फोन कर बताया कि उसकी बेटी ने जहर खा लिया है और असना नदी के पास पड़ी है. इसके बाद घरवालों ने नदी के आसपास काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इधर, न दामाद का पता था और न ही दामाद का फोन लग रहा था. सारी रात तलाशने के बाद भी भतीजी का पता नहीं चला. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखने के बाद घरवालों को सूचित किया. इस संबंध में निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि चंदन के खिलाफ पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा. बताया कि आरोपित पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

