14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलुमनी एसोसिएशन की बैठक में जल्द निबंधन प्रक्रिया पूरी कराने पर जाेर

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एडमिन ब्लॉक में प्रभारी कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने कई बिंदुओं पर की चर्चा

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एडमिन ब्लॉक में प्रभारी कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश में विवि के साइकिल- II नैक के मद्देनजर ””””एसकेएमयू एलुमनी एसोसिएशन”””” के निबंधन प्रक्रिया को द्रुतगति देने हेतु संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुस सत्तार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विवि के निर्देश व संघ के नियमों के आलोक में एलुमनी संघ के सचिव डॉ विनोद कुमार शर्मा ने निबंधन हेतु आवश्यक जरूरी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. डॉ शर्मा ने संघ के उद्देश्यों की पुनरावृत्ति करते हुए कहा कि संघ अनुशासन से बंधे नियमों व मूल्यों से संचालित होता है, जिसमें विवि के पूर्ववर्ती सफल विद्यार्थियों अर्थात एलुमनी के सार्थक योगदानों के द्वारा संस्थान को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है. मौके पर निबंधन विभाग, प्रोजेक्ट भवन, रांची के द्वारा सुझायी गयी बातों पर चर्चा की. जल्द कार्यों को संपादित कर अनुबंधन प्रक्रिया को सफल कर चलने की आम सहमति हुई. बैठक में डॉ मेरी हांसदा, डॉ ईश्वर मरांडी, डॉ चंद्रशेखर रजक, होरेन हांसदा, बिरेन गोराई, मो शमशाद आलम, डॉ जियाउल हक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें