18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड : मयूराक्षी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं

सबसे अधिक परेशानी देवघर–हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई. यह ट्रेन देवघर से समय पर चलकर दुमका पहुंची थी, लेकिन दुमका से हावड़ा के लिए निर्धारित समय सुबह 4.06 बजे की बजाय करीब पांच घंटे विलंब से सुबह लगभग नौ बजे रवाना हो सकी.

संकट. रेलवे ट्रैक मेंटनेंस के दौरान मशीन में आयी खराबी, यात्री दिखे परेशान

जरूरी काम से हावड़ा जानेवाले यात्रियों को हुई परेशानीसंवाददाता, दुमका

दुमका रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा डिवीजन के अंतर्गत चल रहे रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस कार्य में लगी मशीन में खराबी आ जाने से सोमवार को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. मशीन खराब होने के कारण ट्रेनों को रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी देवघर–हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई. यह ट्रेन देवघर से समय पर चलकर दुमका पहुंची थी, लेकिन दुमका से हावड़ा के लिए निर्धारित समय सुबह 4.06 बजे की बजाय करीब पांच घंटे विलंब से सुबह लगभग नौ बजे रवाना हो सकी. इस दौरान रामपुरहाट, बर्धमान और हावड़ा जाने वाले यात्रियों को दुमका स्टेशन पर ठंड में रात से सुबह तक इंतजार करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि कई लोगों को कोलकाता में जरूरी काम और डॉक्टर से मिलने का समय तय था, लेकिन ट्रेन के देर होने से उनकी पूरी योजना बिगड़ गयी. इसी तरह रांची–दुमका–गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस भी प्रभावित रही. ट्रेन को सुबह 7.05 बजे दुमका पहुंचना था, लेकिन न्यू मदनपुर के समीप करीब दो घंटे तक रोक दिया गया. यह ट्रेन लगभग दो घंटे विलंब से सुबह 9 बजे दुमका पहुंची. इसके बाद गोड्डा के लिए रवाना हुई. वहीं जसीडीह–दुमका पैसेंजर ट्रेन भी दुमका स्टेशन देर से पहुंची. अपने निर्धारित समय 9.25 बजे की बजाय करीब आधे घंटे विलंब से रवाना हुई.

कड़ाके की ठंड में दुमका स्टेशन पर ठिठुर रहे थे यात्री

मयूराक्षी एक्सप्रेस की यात्री जुही ने बताया कि कड़ाके की ठंड में घंटों स्टेशन पर बैठना पड़ा. दोपहर में कोलकाता में जरूरी काम था, लेकिन ट्रेन के विलंब होने से परेशानी हो रही है और समझ में नहीं आ रहा कि काम कैसे संभलेगा. वहीं एक अन्य यात्री जुम्मन ने कहा कि उनको कोलकाता के समारोह में शामिल होना था, लेकिन ट्रेन देर होने से समय पर पहुंच पाना मुश्किल लग रहा है. अचानक आयी तकनीकी खराबी से सभी यात्री बेहद परेशान और निराश नजर आये. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 27 नवंबर को रामपुरहाट से जसीडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन दुमका रेलखंड पर बेपटरी हो गयी थी, जिससे कई घंटों तक रेल यातायात बाधित रहा और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस पूरे मामले पर रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel