लोक कला उत्सव लोकरंग का समापन, बंटे पुरस्कार प्रतिनिधि, दुमका नगर कला संस्कृति विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से जनमत शोध संस्थान दुमका द्वारा पिछले सात दिनों से चल रहे सात दिवसीय संताल लोककला उत्सव लोकरंग का समापन समारोह शनिवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर संताली लोक गायक मंत्री मुर्मू ठाकुर, बाबूधन मुर्मू, बोड़ो मुर्मू, सोमनाथ राय, शिखा आनंद, सुनील शर्मा, प्रभा सोरेन, शंभू नाथ सेन, विष्णु देव महतो अलबेला, संताली कला दल मुन्नी सोरेन और बांसुरी वादक ईश्वर चंद्र साहा को झारखंड कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि रवि जैन डायरेक्टर आइटीडीए दुमका ने कहा कि कला और शिल्प का संरक्षण और संवर्द्धन तभी संभव है. जब शिल्पकारों के लिए मार्केटिंग का उचित प्रबंध हो. जनमत का प्रयास सराहनीय है. कलाकारों ने हस्तशिल्पियों के लिए जिला प्रशासन हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है. सात दिवसीय संताल लोककला उत्सव के आयोजन के पीछे संस्थान के उद्देश्य और उससे संबंधित कार्यक्रम की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह ने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट के संरक्षण संवर्धन और प्रबंधन पर आधारित लोक उत्सव जहां एक ओर प्रशिक्षण के द्वारा वरिष्ठ पीढ़ी के कलाकारों शिल्पकारों के माध्यम से नयी पीढ़ी के कलाकारों को प्रशिक्षित करना रहा, वहीं विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रति लोगों विशेषकर युवाओं को जागरूक करना रहा. ताकि लोककलाओं के संरक्षण के प्रति उनको सजग और संवेदनशील बनाया जा सके. जिला खेल पदाधिकारी सह सहायता निदेशक कला संस्कृति दुमका के तूफान कुमार पोद्दार के मार्गदर्शन में आयोजित इस समापन समारोह में उपस्थित कई अन्य सम्मानित अतिथियों जिला कृषि पदाधिकारी चुंडा सोरेन सिपाही, मंत्री मुर्मू, जिला कला संस्कृति संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार घोष, राजकुमार उपाध्याय, चेंबर ऑफ कॉमर्स के मनोज कुमार घोष आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जनमत शोध संस्थान के महेंद्र साहनी, सुशील कुमार मंडल, कार्यक्रम की मुख्य संयोजक प्रभा सोरेन, एसिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर शंभू सेन, राज सिंह, संतोष भंडारी के साथ कला प्रशिक्षक बाबूधन मुर्मू, बोड़ो मुर्मू, सोमनाथ राय, सुनील शर्मा, शिखा आनंद, शबाना परवीन और जनमत से जुड़े कार्यकर्ता पुलिश सोरेन, कुंदन कुमार साह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

