17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल से आए प्रतिनिधि मंडल ने ऐतिहासिक स्थल संताल काटा पोखर का किया भ्रमण

भारत सेवाश्रम संघ प्रणवानंद सेवा सदन पथरा में स्कूल के बच्चों ने संताली रीति-रिवाज से नगाड़ा-मांदर की धुन पर नृत्य करते हुए स्वागत किया.

दुमका नगर. तीन दिवसीय दौरे में नेपाल से आए संथाल आदिवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने संताल परगना की धरती पर दूसरे दिन भारत सेवाश्रम संघ प्रणवानंद सेवा सदन, पथरा रानेश्वर का भ्रमण किया. जहां स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने विदेशी मेहमानों का संताली रीति-रिवाज से नगाड़ा-मांदर की धुन पर नृत्य करते हुए स्वागत किया गया. साथ ही जाहेर थान में सामूहिक रूप से बोंगा-बुरू किया गया. बोंगा-बुरू के पश्चात छात्र, शिक्षक और विदेशी मेहमानों के बीच घंटों दोनों देशों के भाषा, संस्कृति व परंपरा पर विस्तृत चर्चा- परिचर्चा हुई. उसके बाद वहां से 1855 ई. के सिदो-कान्हू मुर्मू विद्रोह से जुड़े ऐतिहासिक स्थल रानीश्वर प्रखंड के दिगुली में स्थित संताल काटा पोखर पहुंचे. जहां लोगों ने इन विदेशी मेहमानों का पूरे हर्षौल्लास के साथ संथाली रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. इसके बाद संथाल काटा पोखर का भ्रमण करते हुए कई ऐतिहासिक यादों को ताजा किया. इन विदेशी मेहमानों का नेतृत्व दिशाेम मांझी थान के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है. जहां सुनील मरांडी और सिमोन मरांडी ने दिसोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू के निर्देशानुसार इन विदेशी मेहमानों का संताल परगना के कई ऐतिहासिक स्थल व पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है. साथ ही आसपास के गांव और मांझी थान के प्रतिनिधि मंडल के साथ संध्या के वक्त बैठक कर संथालों का भाषा, संस्कृति और परंपराओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर नेपाल देश के मांझी बाबा सोम हांसदा ने कहा कि भारत देश बहुत सुंदर है और यहां के लोग उससे भी अच्छे हैं. इसके अलावा मांझी बाबा ने कहा कि हम भारत के संथालों का पर्व त्योहार और पूजा पद्धति से संबंधित ज्ञान संग्रह कर नेपाल में लागू करेंगे. हमारा उद्देश्य है कि पूरे विश्व में संथालों की भाषा, संस्कृति व परंपराओं में एकरूपता हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel