दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन ने विलंब से चल रहे शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से विभागीय स्तर पर सार्थक और प्रभावी प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में यूजी सत्र 2025–29 के प्रथम सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा ने जानकारी दी है कि परीक्षाएं भी शीघ्र ही आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी यूजी सत्रों को समय पर नियमित करने के लिए परीक्षा विभाग में एक फुलप्रूफ कार्ययोजना तैयार कर ली है. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव कुलपति प्रो कुनुल कांदिर के निर्देशन में कर रहे हैं. परीक्षा विभाग ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि अब विश्वविद्यालय में किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड ने कुछ माह पूर्व यह निर्णय लिया था कि सभी परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरे जाएंगे, जिसे अब अक्षरशः लागू करने का निर्णय लिया गया है. अब तक यह व्यवस्था थी कि जिन छात्र-छात्राओं से निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा पाता था, वे परीक्षा विभाग जाकर ऑफलाइन फॉर्म भर देते थे, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व तक निर्धारित रहती है. इसके बावजूद कई छात्र समय पर फॉर्म नहीं भर पाते थे और कभी-कभी परीक्षा के दिन तक परीक्षा विभाग के चक्कर लगाते थे, जिससे परीक्षा प्रबंधन में कठिनाइयां उत्पन्न होती थीं. परीक्षा विभाग ने अब ऐसे मामलों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है और ऑफलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. ================= परीक्षा विभाग विलंब सत्र को नियमित करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है. यूजी एवं पीजी के सभी सत्रों को प्राथमिकता देते हुए परीक्षाएं शीघ्र आयोजित की जाएंगी तथा परिणाम भी तेजी से प्रकाशित करने का प्रयास किया जाएगा. यूजी सेमेस्टर–3 की आगामी परीक्षा में दो कॉमन पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में लेना इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. – डॉ रीना नीलिमा लकड़ा, परीक्षा नियंत्रक ================ सभी प्राचार्यों एवं विभागाध्यक्षों से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने कॉलेज और विभाग के छात्रों से निर्धारित समयावधि के भीतर परीक्षा फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें. छात्र-छात्राओं से भी अपील है कि वे नियत समय पर परीक्षा प्रपत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरें. विश्वविद्यालय में अब ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. विलंब शुल्क के साथ भी परीक्षा प्रपत्र केवल ऑनलाइन ही भरे जाएंगे. – डॉ इन्द्रनील मंडल, ओएसडी, परीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

