झारखंड राज्य ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष ने किया दौरा संवाददाता, दुमका. झारखंड राज्य ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह सांसद खेल महोत्सव के हेड शिवेंद्र दुबे ने बुधवार को राज्य के आधारभूत संरचना में अव्वल माने-जानेवाले आर्चरी एकेडमी दुमका का भ्रमण किया. दुमका लोकसभा खेल महोत्सव का आयोजन राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा के सहयोग से किया जा रहा है. कमारदुधानी स्थित आर्चरी एकेडमी में यह महोत्सव प्रस्तावित है. महोत्सव 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होना है, जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है. तीरंदाजी की आरंभिक प्रतियोगिता चकलता स्थित हाई स्कूल कैम्पस में शिकारीपाड़ा विधानसभा के लिए होगी, जबकि दुमका व जामा विधानसभा के लिए इसी एकेडमी में आयोजन होगा. इसका आयोजन ई कृष्णनंदन सिंह वरीय उपाध्यक्ष झारखंड तीरंदाजी संघ, प्रशिक्षक सुमित कुमार मिश्र, जितेन्द्र कुमार, देवीधन टुडू, सुनील सोरेन, मन्टू सोरेन, सुबोध बास्की की तकनीकी देखरेख में होगा. 25 दिसंबर को भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर समापन होगा. उसी दिन प्रायः सभी खेल का फाइनल होगा. इस खेल में पुरुष, महिला दोनों सम्मिलित होंगे. कृष्णनंदन सिंह ने बताया कि भारतीय परंपरा की प्रतियोगिता होगी तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले विशेष रूप से सम्मानित होंगे. उन्होंने सभी तीरंदाजों से अपना निबंधन करा लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

