दुमका1 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को दुमका जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. संगठन को सशक्त बनाने व जनसंपर्क को नयी गति प्रदान करने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के बीच सीधे संवाद स्थापित करते हुए केंद्र की जनकल्याणकारी नीतियों और संगठन सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया. दिन की शुरुआत दुमका विधानसभा के गांदो मंडल अंतर्गत बूथ संख्या 76 से हुई, जहां श्री मरांडी ने ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना. उन्होंने इसे समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला जन-प्रेरक कार्यक्रम बताया. इसके बाद वे सिदपहाड़ी गांव पहुंचे, जहां आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित जनचौपाल में उन्होंने ग्रामीणों के साथ स्वदेशी संकल्प लिया. कहा कि स्वदेशी अपनाना देश की अर्थव्यवस्था, स्थानीय रोजगार और आत्मसम्मान इन तीनों को मजबूत करने का सबसे सशक्त माध्यम है. ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. कहा कि झारखंड में उद्योग तभी लगेंगे जब राज्य सरकार निवेशकों को सुरक्षित और पारदर्शी वातावरण देगी, लेकिन आज की स्थिति यह है कि सरकार विकास करने के लिए नहीं, बल्कि पैसा कमाने के लिए बनी बैठी है. राज्य का माहौल पूरी तरह खराब हो चुका है. सरकारी कार्यालय में बिना पैसे दिए आम जनता का काम नहीं होता है. मौके पर जिलाध्यक्ष गौरवकांत, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परितोष सोरेन, सुरेश मुर्मू, अंजुला मुर्मू, मार्शल ऋषिराज टुडू, गुंजन मरांडी, रमेश मुर्मू, संतोष सोरेन, मृणाल मिश्रा, नवल किस्कू, शैलेश राव, रामजेश यादव, अमन राज, गणपति पाल, अरविंद दुबे, बबलू शाह किशोर शाह, धनंजय पाल, श्याम चंद पाल, विष्णु पाल, रघुनाथ, जितेन पाल मानिक पाल, कैलाश भंडारी, बलराम भंडारी, निमाई वेद, दीनू मंडल, अशोक गोराई, शिव कुमार हांसदा आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

