15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब ने छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की रंगोली प्रतियोगिता

लायन क्लब द्वारा बनाए गए निर्णायकों द्वारा कड़ी मशक्कत से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया गया. प्रत्येक रंगोली दल में चार छात्र-छात्राएं थे.

दुमका. लायंस क्लब द्वारा दुमका के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन लायन सेवा सदन डंगालपाड़ा में कराया गया. इस प्रतियोगिता में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, बाल भारती, जिला स्कूल, ज्ञान मंजरी, वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल, मारवाड़ी बालिका विद्यालय एवं ग्रीन माउंट एकेडमी विद्यालयों के बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर अपना हुनर दिखाया. लायन क्लब द्वारा बनाए गए निर्णायकों द्वारा कड़ी मशक्कत से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया गया. प्रत्येक रंगोली दल में चार छात्र-छात्राएं थे. प्रथम स्थान सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, द्वितीय स्थान जिला स्कूल और तृतीय स्थान बाल भारती एवं सांत्वना पुरस्कार वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के दल को दिया गया. प्रदीप्त मुखर्जी ने सभी प्रतिभागियों से दिवाली के अवसर पर प्रदूषण मुक्त ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया. अध्यक्ष सतीश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को मिठाई के पैकेट देते हुए दिवाली, भाई दूज, चित्रगुप्त एवं छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. पूजा पटवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मंच संचालन लायन रंजीता देवी ने किया. इस अवसर पर सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, अध्यक्ष सतीश कुमार, मनोज कुमार घोष, अमोल पाल, सुनील साह, डॉ श्वेता स्वराज, रोदोशी मुखर्जी, पूजा पटवारी, रजनी सिंघानिया, अमिता रक्षित एवं राकेश सिंघानिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel