रामगढ़. प्रशासन की तरफ से प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को पंचायत दिवस मनाया जाता है. गुरुवार को रोजगार दिवस मनाने का निर्देश भी प्रशासन ने जारी किया है. मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सहित पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सेवक को गुरुवार को निश्चित रूप से पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश विभाग से जारी है. ग्रामीण कार्यों को लेकर गुरुवार को पहुंचते थे. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ-साथ मनरेगा में जॉब कार्ड के रजिस्ट्रेशन, रोजगार की मांग व लंबित मजदूरी के भुगतान के लिए मनरेगा श्रमिक भी गुरुवार को पंचायत सचिवालय पहुंचते थे. लेकिन गुरुवार को लखनपुर पंचायत सचिवालय बंद था. पंचायत सचिवालय का ताला दिन भर नहीं खुला. विभिन्न कार्यों को लेकर पंचायत सचिवालय पहुंचने वाले ग्रामीण निराश होकर अपने-अपने घर लौट गए. पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, कनीय अभियंता सहित कोई भी व्यक्ति पंचायत सचिवालय में उपलब्ध नहीं थे. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के अनुसार लखनपुर में आए दिन ऐसा होता रहता है. पंचायत सचिवालय संबंधित कर्मियों की मनमर्जी से खुलता है. इससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. क्या कहते हैं बीडीओ लखनपुर पंचायत सचिवालय गुरुवार को बंद मिलने की शिकायत मिली है. अभी प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के चयन के लिए सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. सभी कर्मी पीएम आवास के सर्वेक्षण कार्य में लगाए गए हैं. पंचायत सचिवालय के बंद रहने का यह भी एक कारण हो सकता है. फिर भी संबंधित पंचायत सचिव से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. – कमलेंद्र कुमार सिन्हा, बीडीओ, रामगढ़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

