15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुटोजोरी मध्य विद्यालय के लैब व लाइब्रेरी में ताला बंद, स्पष्टीकरण का निर्देश

बच्चे बैग में किताब नहीं, बोरा और थाली लेकर स्कूल पहुंचते हैं. कक्षा-चार के बच्चों को नहीं आता था पहाड़ा, शिक्षकों को फटकार लगी.

मसलिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण किया. इस दौरान खुटोजोरी मध्य विद्यालय स्थित लाइब्रेरी व प्रयोगशाला में ताला बंद पाया. उन्होंने प्रभारी प्रधानध्यापक से पूछा तो बताया कि लाइब्रेरी व प्रगोगशाला का ताला उनके पास ही नहीं है. दोनों एक दिन भी नहीं खुला है. छह शिक्षक में से तीन ही शिक्षक उपस्थित थे. तीन छुट्टी पर थे. विद्यालय में कमरा उपलब्ध रहने के बावजूद एक ही कमरे में कक्षा-एक से पंचम तक के बच्चों को बिठाया गया था. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही थी. वर्ग-चार के बच्चों को पहाड़ा नहीं आता था. बच्चों बैग में किताब के बदले थाली व बोरा भर कर लाते हैं. शिक्षक को फटकार लगायी गयी. साथ ही शिक्षा विभाग को शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया गया. वहीं खुटोजोरी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका एवं बच्चे ड्रेस में नहीं थे. बच्चों की उपस्थिति नगण्य थी. खुटोजोरी पंचायत भवन में पंचायत सचिव व वीएलई अनुपस्थित थे. उन सबों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. खैरबनी आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी बंद पाया गया. उपरबन्धा स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. प्रांगण में गंदगी का अंबार था. खैरबनी, बड़ा डुमरिया आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति कम थी. बड़ा डुमरिया केंद्र के बच्चों ने बीडीओ को बताया नियमित नाश्ता नहीं दिया जाता है. पाटनपुर स्कूल के बच्चों ने एक ही तरह के भोजन प्रतिदिन देने की शिकायत की. बीडीओ मो हसनैन ने कहा कि बड़ा डुमरिया में पीएम आवास, अबुआ आवास के ढलाई का पैसा खाते में भेजने का बाद भी छत ढलाई समय पर नहीं किया गया है. ऐसे लाभुकों को कड़ी चेतावनी दी गयी कि सात दिनों के अंदर कार्य शुरू करें, नहीं तो कार्रवाई होगी. मौके पर बीपीओ संजीव प्रसाद सहित लाभुक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel