दुमका. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल, सरायदाहा राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यहां तीन माह का आवासीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाता है, जिसमें रहने, भोजन, प्रशिक्षण सामग्री तथा अन्य सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद योग्य अभ्यर्थियों को सीधे दुबई में सम्मानजनक नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत चयनित युवाओं को प्रतिमाह 35,000 से 40,000 रुपये तक की आय सुनिश्चित की गयी है. न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित है, जबकि 12वीं या उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी आवेदन कर सकते हैं. अब तक कई बैच प्रशिक्षित होकर दुबई में सुरक्षित रोजगार प्राप्त कर चुके हैं. कल्याण गुरुकुल का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को कौशल-आधारित प्रशिक्षण देकर देश और विदेश में बेहतर अवसरों से जोड़ना है, जिससे उनका भविष्य सशक्त और सुरक्षित बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

