प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन भगत की अध्यक्षता में प्रखंड टीबी फोरम के गठन को लेकर बैठक हुई. इसका मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सशक्त बनाना तथा इसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. बैठक में प्रमुख बसंती टुडू, उपप्रमुख प्रयाग मंडल व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) समेत कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान टीबी की जल्द पहचान, समय पर जांच व उपचार, दवाओं की नियमितता, निक्षय पोषण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा सामाजिक जागरुकता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गयी. पंचायत स्तर पर समुदाय को जोड़ते हुए टीबी उन्मूलन अभियान को गति देने पर विशेष जोर दिया गया. बीडीओ कुंदन भगत ने कहा कि टीबी उन्मूलन केवल स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि सभी विभागों व समाज के सामूहिक प्रयास से ही प्रखंड को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है. इसमें सर्वसम्मति से प्रखंड टीबी फोरम के गठन का निर्णय लिया गया. फोरम के माध्यम से नियमित समीक्षा बैठक, जागरुकता कार्यक्रम तथा फील्ड स्तर पर निगरानी करने पर सहमति बनी. बीडीओ ने सभी सीएचओ, सहिया बहनों व स्वास्थ्यकर्मियों से समन्वित प्रयास कर लक्ष्य प्राप्त करने की अपील की. बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीइइओ, बीपीएम, एसटीएस, एसटीएलएस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

