मसलिया. उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बुधवार को मसलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण किया और कर्मियों को अभिलेखों को दुरुस्त रखने की बात कही. उपायुक्त ने बीडीओ एवं सीओ से योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने योग्य लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का भी निर्देश दिया. उन्होंने 31 मार्च तक पीएमएवाय सर्वे को हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया. मनरेगा से संबंधित निरीक्षण के दौरान लंबित आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में बीपीओ संजीव कुमार से जानकारी ली. बीपीओ श्री प्रसाद ने कहा सामग्री मद में राशि नहीं रहने के कारण कार्य लंबित है. सामग्री की राशि मिलते ही जल्द पूरा कर दिया जाएगा. बिरसा सिंचाई कूप एवं आम बागवानी के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के बारे में पूछा गया. श्री दोड्डे ने प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत औसतन पांच योजना लेने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास के 43 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि नहीं जाने का कारण पूछा. वहीं आवास के प्रखंड समन्वयक के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बारे में पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि मातृत्व अवकाश में है. प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ भाड़ रहने के बारे में पूछे जाने पर बीडीओ श्री हसनैन ने बताया कि मईया सम्मान योजनाओं की भीड़ है. मंईयां सम्मान योजना के बारे में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पांच हजार दो सौ लाभुक ऐसे हैं, जिनके खाते में मईया सम्मान की राशि नहीं आयी है. सभी लाभुक से वांछित दस्तावेज जमा कराकर उनकी सूची जिला को भेजी जाएगी. उन्होंने दीवार में मंईयां सम्मान की सूची का भी अवलोकन किया. उपायुक्त ने प्रखंड प्रांगण में पेयजल, बिजली, शौचालय एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, बीपीओ संजीव प्रसाद, आशा रोज हांसदा, बाबूराम टुडू, सुजीत पंजियारा, विकास कुमार, मो जब्बार अंसारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

