27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में बंद मिला यूपीएस दहीचुआं-बीचगढ़ा, शिक्षक का वेतन बीडीओ ने रोका

बीडीओ ने पथरिया पंचायत में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले जामबारी के सामरा कोल के कूप निर्माण योजना की जांच की.

रामगढ़. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने पथरिया पंचायत में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 23- 24 में जामबारी के सामरा कोल के कूप निर्माण योजना की जांच की. कार्य स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया था, जिसके कारण बीडीओ ने मनरेगा के प्रावधान के अनुसार संबंधित कनीय अभियंता, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए दो दिनों के अंदर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं में कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर मुखिया सहित सभी संबंधित कर्मियों पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी. वहीं बीडीओ ने दहीचुआं ग्राम के तीन आबुआ आवास लाभार्थियों के आवास निर्माण योजना की प्रगति का जायजा लिया. इस क्रम में भारती देवी का आवास निर्माण छत ढलाई तक पूर्ण मिला. जबकि आठोमति देवी एवं दयावती देवी के आवास में छत स्तर तक दीवाल जुड़ाई पूर्ण मिली. भारती देवी ने बताया कि उनके आवास के छत की ढलाई हो चुकी है. परंतु उन्हें अगले किस्त की राशि नहीं मिली है. इस पर बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिव को प्रखंड आवास समन्वयक से समन्वय स्थापित लाभार्थी को आवास योजना की अगली किश्त का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया. अन्य आवासों की जल्द जिओ टैगिंग करते हुए राशि जारी करने का निर्देश भी पंचायत सचिव को दिया. निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दहीचुआं-बीचगढ़ा बंद मिला. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने और शिक्षक रीतेश कुमार का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया. वहीं बीचगढ़ा ग्राम में पंचायत द्वारा 15वीं वित्त आयोग से निर्मित जलमीनार क्रियाशील मिला. इससे दस लाभार्थियों के घरों में पेयजल कनेक्शन दिया गया है. लेकिन उक्त योजना में लगे सीढ़ी को नट बोल्ट द्वारा न लगा कर केवल तार से बांध कर छोड़ दिया गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है. दुर्घटना की आशंका को देखते हुए बीडीओ ने पंचायत सचिव को संबंधित कार्यकारी एजेंसी से समन्वय स्थापित कर दो दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जांच दल में बीडीओ के साथ सहायक अभियंता विकास कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, कनीय अभियंता विकास कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें