ePaper

सोशल ऑडिट के उद्देश्य व तरीके की दी गयी जानकारी

8 Dec, 2025 8:13 pm
विज्ञापन
सोशल ऑडिट के उद्देश्य व तरीके की दी गयी जानकारी

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम की केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में 10 से 15 दिसंबर तक किया जायेगा.

विज्ञापन

प्रतिनिधि, रामगढ़ राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम की केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में 10 से 15 दिसंबर तक किया जायेगा. सामाजिक अंकेक्षण को लेकर सोमवार को कार्यशाला बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें सोशल ऑडिट टीम दुमका के जीवन कुमार नंदी ने सोशल ऑडिट के उद्देश्य एवं तरीके की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी. उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों को सोशल ऑडिट के राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता कार्यक्रम का स्लिप वितरण एवं सामाजिक अंकेक्षण कार्यदिवस की सूचना अनिवार्य रूप से दी जानी है. पंचायतस्तर पर सामाजिक अंकेक्षण के बाद लाभार्थियों के साथ एक लाभार्थी सभा का आयोजन भी किया जायेगा. इसके बाद जो भी शिकायतें सामने आयेंगी, उसको प्रखंड व जिलास्तरीय जनसुनवाई में निवारण के लिए रखा जायेगा. इस प्रकिया को पूर्ण सफल बनाने के लिए संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका तथा सहिया आदि का सहयोग आवश्यक है. वक्ताओं ने बताया कि सोशल ऑडिट में सिर्फ केंद्र प्रायोजित पेंशनधारियों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है. इसमें लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, संबंधित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज सोशल ऑडिट के दौरान प्रस्तुत करना है. कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को सभी पंचायतों में आयोजित होनेवाले सोशल ऑडिट की तिथि की जानकारी भी दी गयी. कार्यशाला में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविकाएं आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ANAND JASWAL

लेखक के बारे में

By ANAND JASWAL

ANAND JASWAL is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें